लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति पर आरक्षित वर्ग के प्रोफेसर की उपेक्षा करने का आरोप लगा है. इस संदर्भ में भाजपा की विधायक की तरफ से लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को लिखे गए पत्र में इस बात की शिकायत की गई है. मलिहाबाद से भाजपा विधायक जयदेवी ने पत्र में लिखा है कि आपके कार्यालय में ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के प्रोफेसर उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. भाजपा विधायक का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है.
चार साल से उपेक्षा का आरोप लगाया :मौजूदा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी और लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक जयदेवी ने पत्र में लिखा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्य की आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग आपके कार्यकाल में लगभग पिछले चार वर्ष से उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं जो सरकार की मनसा के विरुद्ध है. विधायक ने अपने पत्र में कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को सलाह देते हुए लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि आपके कार्यालय में जो भी प्रकरण इन लोगों से संबंधित है. उन्हें संज्ञान में लेते हुए उसे निपटाया जाएं. सामान्य विज्ञापन में पूर्व बैकलॉग की भर्ती के नियमानुसार भरने के लिए अभिलंब सिलेक्शन कमेटी गठित कर प्रक्रिया को पूर्ण करने का कष्ट करें.