उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : केंद्रीय मंत्री ने कहा, माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता - राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य

राजधानी के इटौंजा एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Lucknow News) ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हुए विवाद को लेकर नाराजगी जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 12:10 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के इटौंजा में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से इस विवाद को लेकर किसी भी तरह के बयान न देने पर भी जताई नाराजगी जताई है. इस घटना को लेकर उन्होंने माहौल बिगड़ने वाली घटना बताया है.



बता दें कि राजधानी लखनऊ के इटौंजा में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत राजू दास और सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हुए विवाद को लेकर काफी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं.'


उन्होंने कहा कि 'बीते बुधवार को चैनल में डिबेट के दौरान जिस तरह से महंत राजू दास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिस तरीके से मारपीट की है वह काफी निराशाजनक है, वहीं इस घटना के बाद जिस तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कोई बयान नहीं दिया है यह भी काफी चिंताजनक है. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि ऐसी घटना से प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. अगर किसी तरह की कोई बातचीत करनी थी तो स्वामी प्रसाद मौर्य को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना चाहिए था न कि मारपीट पर उतारू होना चाहिए था, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो भी उपद्रवी लोगों ने महंत राजू दास के साथ मारपीट की है, उन पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Airport पर फर्जी टिकट से यात्रा करने की कोशिश, इमीग्रेशन अधिकारियों ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details