लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत की मौजूदगी में अपने संसदीय क्षेत्र में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता का आयोजन मोहनलालगंज के पीडब्लू गेस्ट हाउस में हुआ. इस दौरान उन्होंने केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश के जनकल्याणकारी बजट के बारे में विस्तार से बताया.
Lucknow News : सभी के लिए हितकारी है बजट, जानिए क्या बोले केंद्रीय राज्यमंत्री - समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष
राजधानी में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रेसवार्ता का आयोजन (Lucknow News) किया. इस दौरान उन्होंने बजट के बारे में विस्तार से बताया.
सांसद ने समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उनकी सरकार ने सिर्फ सैफई में विकास किया. हमारी सरकार पूरे भारत और पूरे प्रदेश में विकास कर रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में हर वर्ग, हर समाज का ध्यान रखा गया है, मोदी सरकार का बजट गरीब, वंचित, आदिवासी समाज, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, मजदूरों सभी के लिए हितकारी है, वहीं भारत को विकसित भारत बनाने, आत्मनिर्भर भारत बनाने और हर क्षेत्र में विश्व में नंबर 1 बनाने में नींव का पत्थर साबित होगा.' केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने प्रमुख बिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि 'बजट की सात प्राथमिकताएं ‘सप्तऋषि’ हैं, जिसमे समावेशी विकास, अंतिम छोर-अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश, निहित क्षमताओं का विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति तथा वित्तीय क्षेत्र शामिल है.' उन्होंने कहा कि 'देश के 80 करोड़ लोगों को 31 दिसम्बर 2023 तक मुफ्त राशन व 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलेगा. 157 नये नर्सिंग काॅलेज खोलने, तीन वर्षों में 3.5 लाख अनुसूचित जनजातीय विद्यार्थियों के लिये 740 एकलव्य मांडल आवासीय विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों व कर्मचारियों को नियुक्त किया जायेगा. निजी आयकर की छूट की सीमा बढ़ाकर सात लाख कर दी गयी है.' केन्द्रीय राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को रोजगार परक, मध्यम वर्ग, हर समाज के गरीब वर्ग के लिये हितकारी बताया. क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने केन्द्र व राज्य सरकार के बजट को हर वर्ग के लिये हितकारी बताया.'
प्रेसवार्ता के दौरान बीते कई वर्षों से नगराम-गंगागज व निगोहां-बेनीगंज समेत गोसाईगंज-गौरिया की वर्षों से जर्जर सड़क का निर्माण ना कराये जाने, मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केन्द्र व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग समेत मऊ रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज न बनने, निगोहां में आठ साल पहले सपा सरकार में बनी पानी की टंकी व घरों में पाइप लाइन बिछने के बाद भी अब तक घरों में पानी की सप्लाई न चालू होने समेत तमाम मुद्दे उठे.
यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : सीएम योगी ने कहा, माफिया को मिट्टी में मिला देंगे