उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Union Minister Kaushal Kishore ने कहा-नशा करने वालों से न करें बेटी की शादी, युवाओं से नशा मुक्त होली मनाने की अपील - नशामुक्त भारत निर्माण अभियान

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने युवाओं से होली का त्योहार अपने घरों में रहकर मनाने के साथ नशा न करने का संकल्प लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से नशा करने वाले लोगों और उनके घर में बेटियों की शादी करने की भी अपील की है.

c
c

By

Published : Mar 4, 2023, 9:01 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने की नशा मुक्त होली मनाने की अपील.

लखनऊ : होली के पावन पर्व पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने युवाओ से अपील कि है कि सभी लोग होली का त्योहार अपने घरों में रहकर मनाएं. इस होली पर सभी लोग नशा न करने का संकल्प लेते हुए एक एक दीप अपने अपने घरों पर जलाएं. साथ ही लोगों को नशा न करने का संकल्प भी दिलाएं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चलाई जा रहा नशा मुक्त अभियान कौशल का के तहत 10 करोड़ लोग नशा न करने के संकल्प ले चुके हैं. मैं अपनी आखिरी सांस तक नशे के खिलाफ आंदोलन करता रहूंगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप सभी लोग इस आंदोलन से जुड़िए और नशामुक्त भारत निर्माण में योगदान दीजिए. जो लोग नशे का सेवन करते हैं उनके साथ अपनी बेटियों की शादी बिल्कुल न करें.


20 हजार लोगों ने छोड़ा नशा : कौशल किशोर ने बताया कि उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 मार्च 2023 तक 20 हजार लोगों ने जो नशा करते थे उन लोगों ने नशे को छोड़ दिया है. साथ ही 10 करोड़ लोगों ने नशा न करने का संकल्प लिया है. उनके द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का आन्दोलन लोग जुड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के लाखों लोग जुड़ रहे है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश मे ऐसे लोग हैं जो हमारे साथ साहित्य संगम संस्थान के 6 हजार से ज्यादा कवि और कवियत्री जुड़े हुए है. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वाइस चांसलर आईआईटी के प्रोफेसर, डायरेक्टर डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज इसके अलावा सोशल संगठन चलाने वाले लोग कर्मचारी, अधिकारी, लेखक व तमाम लोग जुड़कर नशा मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. इसके अलावा तमाम एक्ट्रेस व एक्टर प्रोड्यूसर डायरेक्टर बड़े पैमाने पर हमारे साथ जुड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case : अतीक अहमद के 2 नाबालिग बेटों को पुलिस ने भेजा बाल संरक्षण गृह

ABOUT THE AUTHOR

...view details