लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के साथ सबका साथ, सबका विकास के तहत कार्य कर रही है. किसी भी वर्ग की उपेक्षा नहीं हुई है. पार्टी से इस्तीफा देने वाले वही विधायक हैं, जिन्हें अपना टिकट कटने का डर सता रहा था. प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. वह सपा में जा रहे हैं या नहीं इस पर उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव से इस पर बात होनी है. हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से किए गए ट्वीट में वे कहा गया है कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है.
'भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों और पिछड़ों का हुआ उत्थान'
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में दलितों, वंचितों और पिछड़ों का उत्थान हुआ है और निरंतर विकास और सम्मान मिल रहा है. इसलिए इस बार जन-जन का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा प्रचंड बहुमत की सूबे में सरकार बनाने जा रही है.
टिकट कटने के डर से दिया इस्तीफा
लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवम शहरी कार्य कौशल किशोर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी में वही विधायक इस्तीफे दे रहे हैं. जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ विकास नहीं किया है और वहां की जनता उनसे काफी निराश है. वो जान गए हैं कि उनका टिकट कटने वाला है. इसलिए वो इस्तीफा देकर अन्य दलों में जा रहे हैं.