लखनऊ: राजधानी के रहीमाबाद में आयोजित जनसभा को केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने संबोधित किया. खचाखच भरे मैदान में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के 55 वर्षों की तुलना भाजपा के 5 वर्षों के शासन काल से की जा सकती है. कांग्रेस 55 सालों में गरीबों को मकान नहीं दे पाई, शौचालय नहीं दे पाई, बिजली नहीं दे पाई, फसलों के दाम नहीं दे पाई.
कांग्रेस के डीएनए में घुसा है झूठ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर - कौशल किशोर ने जनसभा को किया संबोधित
राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ घुस गया है. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के हक पर डाका डाला है.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की सारी योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 वर्ष में ही प्रदेश में गुंडाराज का समापन कर दिया है, उनकी जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनना सुनिश्चित किया है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ घुस गया है. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के हक पर डाका डाला है. उन्होंने कहा गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती रही लेकिन, जब से भाजपा सरकार आई है तब से आतंकवादियों को बिरयानी की जगह बुलेट खिलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ एक परिवार की पार्टी बन गई है.