लखनऊ: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के अमृत काल के इस बजट में कोविड महामारी के बाद भी निरंतर अर्थव्यवस्था का बढ़ना ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई और सभी क्षेत्र में बढ़त बनी हुई है. ये दिखता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और बेरोजगारी में कमी आई है. हालांकि जातीय जनगणना के सवाल पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव चुप्पी साध गए. बस इतना ही कहा कि हम सबका साथ सबका विकास की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेष की भावना फैलाना चाहते हैं. पर हम सकारात्मक रूप से काम कर रहे हैं. संसद में बजट पर चर्चा के सवाल पर कहा कि विपक्ष बजट को लेकर चर्चा से भाग रहा है. वह संसद चलने तक नहीं दे रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने यूपी भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये बजट युवाओं को रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला बजट है. सबका साथ सबका प्रयास और सबका विकास वाला बजट है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है. इंफ़्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रीन इन्वायरमेंट और ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है.