लखनऊ :बीजेपी ने रविवार को लखनऊ में डोर टू डोर चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. इस कैंपेन में बड़ी में सख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हुईं महिलाएं मौजूद रहीं. कैंपेन के दौरान सभी ने बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस दौरान केंन्द्रीय मंत्री व बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा.
डोर टू डोर चुनावी कैंपेन की शुरुआत लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय से हुई. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सपा से बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव, कांग्रेस से बीजेपी की सदस्यता लेने वाली आदिति सिंह, प्रियंका मौर्या और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं. कैंपेन के दौरान केंन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा.