उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वही सपा है जिससे हर कोई खफा है, 10 मार्च को अखिलेश यादव कहेंगे EVM बेवफा है : अनुराग ठाकुर - up chunav 2022

रविवार को बीजेपी ने लखनऊ में की डोर टू डोर चुनावी कैंपेन की शुरुआत. कैंपेन में केंन्द्रीय मंत्री व बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने सपा अध्यक्ष पर साधा निशाना.

ईटीवी भारत
बीजेपी ने लखनऊ में की डोर टू डोर चुनावी कैंपेन की शुरुआत

By

Published : Jan 23, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:00 PM IST

लखनऊ :बीजेपी ने रविवार को लखनऊ में डोर टू डोर चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. इस कैंपेन में बड़ी में सख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हुईं महिलाएं मौजूद रहीं. कैंपेन के दौरान सभी ने बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस दौरान केंन्द्रीय मंत्री व बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा.

डोर टू डोर चुनावी कैंपेन की शुरुआत लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय से हुई. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सपा से बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव, कांग्रेस से बीजेपी की सदस्यता लेने वाली आदिति सिंह, प्रियंका मौर्या और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं. कैंपेन के दौरान केंन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

केंन्द्रीय मंत्री व बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर

साथ ही बीजेपी सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया. सपा अध्यक्ष अखिलेश के यूपी में 300 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में डेढ़ करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. किसानों के बिजली बिलों को माफ किया गया है. डबल इंजन की सरकार में महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिला है.

बीजेपी की चुनावी कैंपेन के दौरान केंन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी की पंच लाइन 'नई सपा है' पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "वही सपा है, जिससे हर कोई खफा है और आगामी 10 मार्च को अखिलेश यादव कहेंगे ईवीएम वेवफा है."


इसे पढ़ें- बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मायावती समेत ये नेता करेंगे पहले चरण का चुनाव प्रचार

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details