उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर से करेंगे सदस्यता अभियान की शुरूआत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे. वह राजधानी में पार्टी की सदस्यता अभियान 2021 का शुभारंभ करेंगे. अमित शाह इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक बैठकों में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Oct 26, 2021, 10:40 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. शाह 29 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में पार्टी की सदस्यता अभियान 2021 का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पार्टी की विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा में भी शामिल होंगे. इस दौरान वह जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को लेकर पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. अमित शाह 29 अक्टूबर की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन करेंगे.

इसके बाद अमित शाह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से वृंदावन योजना, सेक्टर 17 में पार्टी के अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारियों को संबोधित करेंगे और सदस्यता अभियान 2021 का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम स्थल से ही भाजपा के प्रचार के लिए LED प्रचार वाहन अलग-अलग जिलों के लिए रवाना करेंगे.

राज्य मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में अमित शाह शामिल होकर चुनावी तैयारियों पर चर्चा कर रणनीति तैयार करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं संग भी चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें -मिशन यूपी 2022 : जानें शाह की रणनीति, आखिर उन्हें ही क्याें साैंपी जाती है चुनाव की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details