लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. शाह 29 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में पार्टी की सदस्यता अभियान 2021 का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पार्टी की विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा में भी शामिल होंगे. इस दौरान वह जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को लेकर पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. अमित शाह 29 अक्टूबर की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन करेंगे.