उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के समय बरसाती मेंढक की तरह बाहर आया विपक्ष, अमित शाह ने सपा, कांग्रेस पर ऐसे बोला जुबानी हमला - मेरा परिवार-भाजपा परिवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने प्रवास के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं. गृह मंत्री यहां 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' (Mera Parivaar-BJP Parivaar) सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही अमित शाह कार्यकताओं को संबोधित किया. इस दौरान पांच लोगों को सदस्यता कार्ड दिया.

अमित शाह का लखनऊ दौरा.
अमित शाह का लखनऊ दौरा.

By

Published : Oct 29, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगरमी बढ़ गई हैं. कांग्रेस और सपा के मेगा शो के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री हो गई है. लखनऊ में आयोजित 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' सदस्यता अभियान का अमित शाह ने शुभारंभ किया. इसी के सहारे बीजेपी यूपी चुनाव में अपनी रणनीतियों को धार के जुगत में लग गई. डिफेंस एक्सपो मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में सरकार परिवार की नहीं होगी. गरीब की बनाई होगी, भाजपा एक बार फिर 300 के पार जाएगी.

उन्होंने कहा कि पांच साल तक घर बैठने वाले, नए कपड़े सिलाकर चुनाव के मैदान में आ गए हैं. मैं एक हिसाब अखिलेश जी से मांगता हूं कि 5 साल में आप कितनी बार विदेश गए हैं. इसका हिसाब लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को दे दीजिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी को एक पहचान दी है. बीजेपी ने सिद्ध किया है कि सरकारें जो बनती हैं, वो परिवार के लिए नहीं होती, उसका संकल्प गरीब से गरीब परिवार का विकास करना होता है. बीजेपी ने यह करके दिखाया है.

अमित शाह.

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने गरीबों, पिछड़ों, महिलाओं के लिए सरकार चलाई है. सरकार जनता के लिए होती है परिवार के लिए नहीं. अमित शाह ने कहा कि यूपी बाबा विश्वनाथ की धरती है. बीजेपी ने यूपी की पहचान वापस दिलाई है. सदस्यता अभियान 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. यूपी में 53% आबादी युवा है, युवाओं, गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भाजपा करेगी.

अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वादों को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. भाजपा जनता की इच्छा का घोषणा पत्र बनाती है. हमारे यहां घोषणा पत्र कोई एजेंसी नहीं हैं. सपा, बसपा ने यूपी की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था. आज किसी की हिम्मत नहीं की किसी का पलायन नहीं हो सकता है. दूरबीन लेकर देखने पर कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता है.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत

अमित शाह ने कहा कि यूपी में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. मैंने हमेश का है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. यूपी की योगी सरकार को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है. एक फिर अपना आशीर्वाद देने की जरूरत है. योगी को 2022 में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे बड़ा काम अगर योगी आदित्यनाथ ने किया है तो वह प्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है. लगभग 1,43,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. और उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ.

अमित शाह.

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले 4 हवाई अड्डे थे आज 9 हो गए हैं. कोरोना काल में यूपी ने बेहतर कार्य किया है. सबसे ज्यादा टेस्टिंग यूपी में की गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा अस्पताल, सबसे ज्यादा बेड देने का कार्य योगी सरकार ने किया है. कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसी होती हैं जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, ऐसे चुनावी मेंढक भी चुनाव के समय ही बाहर आते हैं. यूपी में कोरोना महामारी आई, बाढ़ आई, तब आप कहां थे. अखिलेश जी? इसका हिसाब दे दीजिए. इन लोगों ने खुद के लिए और उनके परिवार के लिए ही सब किया है.

गृह मंत्री ने कहा कि 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी, आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश आप यूपी का बजट 10 लाख करोड़ रुपये का छोड़कर गए थे. योगी ने अंतरिम बजट 21.31 लाख करोड़ रुपये का रखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार में सरकारी नौकरी के लिए सैफई से सूची आती थी. आज स्थिति बदली है. आज हर बिरादरी के लोग बिना किसी रिश्वत के नौकरी पा रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले जब हम अनुच्छेद-370 हटाने और राम मंदिर बनाने की बात करते थे, तो वो लोग विश्वास नहीं करते थे. 70 साल की समस्या को संसद में हमारे गृहमंत्री अमित शाह ने 70 मिनट में खत्म कर दिया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details