लखनऊ: हुनर हाट का उद्घाटन शुक्रवार को अवध बिहार स्थित शिल्पग्राम में हुआ. हुनर हाट का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और सिद्धार्थनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. हुनर हाट-क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर का संगम है. इस कार्यक्रम में अमर शहीद अशफाकुल्लाह खान के परिजनों को सम्मानित किया गया. शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया उद्घाटन
हुनर हाट का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने किया है. पूरे देश से कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन यहां कर रहे हैं. सभी उत्पाद स्वदेशी हैं. यहां वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. लखनऊ के हुनर हाट में अलग-अलग राज्यों के पकवानों का आनंद लोग उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बनारस में अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन, जानें बैठक की खास बातें..
यहां विश्वकर्मा वाटिका की स्थापना की गई है. इस हुनर हाट में वह भी आपको दिखेगा. पिछले छह साल में 6.75 लाख से ज्यादा कारीगरों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है. यहां आने वाले कारीगरों के उत्पाद जेम पोर्टल के जरिये भी खरीदे जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म की तुलना ISIS और बोको हराम से करने पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR
लखनऊ में जो शुरुआत हुई है, उसमें सर्कस से जुड़े कलाकारों को जोड़ा जा रहा है. तमिलनाडु, नार्थ ईस्ट और केरल के कलाकारों का सर्कस भी यहां देखने को मिलेगा. हर दिन शाम को जाने माने कलाकारों का प्रोग्राम होगा. इसमें फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर के अलावा 14 नवम्बर को कुमार शानू और 15 नवम्बर को सुरेश वाडेकर, 16 को अल्ताफ रजा, 17 को दिलबाग सिंह, 18 सुगन्धा मिश्रा, शिबानी कश्यप, 19 को अलका याग्निक, 20 को सुदेश भोसले और 21 को पंकज उधास शामिल होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप