उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम बजट 2021: देखिए यूपी के लिए क्या रहा खास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021 का बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि ये आपदा में अवसर वाला बजट है. वित्तमंत्री ने बताया कि रेलवे 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है, वाराणसी से पटना के बीच निजी ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव है.

बजट पेश करती वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण.
बजट पेश करती वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण.

By

Published : Feb 1, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 2:13 PM IST

लखनऊ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में आम बजट पेश कर रही हैं. बता दें कि भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है. इस बार के बजट टैबलेट पर पेश हो रहा है. कोरोना काल में पेश हो रहे इस बजट से आम जनता को बहुत सी उम्मीदें हैं. 27.1 करोड़ का आत्मनिर्भर भारत का पैकेज है. वित्तमंत्री ने कहा हमने मुश्किल हालत में बजट पेश किया है और 2021 में कई कदम उठाए जाएंगे. वित्तमंत्री ने कहा कि ये आपदा में अवसर वाला बजट है.

बता दें कि रेलवे 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. नेशनल रेल प्लान के अनुसार दिल्ली से वाराणसी वाया अयोध्या और वाराणसी से पटना के बीच निजी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है.

यूपी में रेलवे के लिए ये रहा खास.

वित्तमंत्री ने कहा कि इस साल (2020-21) में 6.8 करोड़ लोगों ने ITR भरा है. 75 साल से ऊपर वालों को ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) नहीं भरना पड़ेगा.

टैक्स में मिलेगी राहत.

किसानों के लिए बजट में बड़ा एलान किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को लागत से डेढ गुना ज्यादा देने का प्रयास किया गया है. इसके तहत किसानों को डेढ गुना MSP दी गई. वित्तीय वर्ष 2020 में गेंहू के लिए 62 हजार 802 करोड़ दिए गए थे, वहीं 2020-21 में किसानों को गेहूं के लिए 75 हजार करोड़ दिए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि MSP में बदलाव की कोशिश की गई है. 2020-21 में धान के लिए 1 लाख करोड़ दिए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2020-21 में 46.3 लाख किसानों का फायदा हुआ है. 2020-21 में कपास के लिए हजार करोड़ दिए गए. ग्रामीण इंफ्रा फंड के लिए 40 हजार करोड़ दिए गए. उन्होंने कहा कि देश में 5 बड़े फिशिंग हब बनेंगे. 32 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी, मंडियों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. वित्तमंत्री ने कहा कि E-NAM से 1000 मंडियां जुड़ेंगी, साथ ही msp पर खरीद जारी रहेगी.

जानिए किसानों को क्या मिला.
Last Updated : Feb 1, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details