उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरोगा ने मारपीट व वर्दी फाड़ने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज - मुकदमा दर्ज

मंगलवार देर शाम बंथरा थाना क्षेत्र में दरोगा ने गश्त के दौरान मारपीट करने का आरोप (Uniform torn after assaulting Inspector) लगाया है. आरोप है कि हिंदू खेड़ा इलाके में दबंगों ने मिलकर पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी. दबंगों ने दरोगा को वर्दी उतरवाने व स्थानांतरण कराने की धमकी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊ : मंगलवार देर शाम बंथरा थाना क्षेत्र में दरोगा ने गश्त के दौरान मारपीट का आरोप (Uniform torn after assaulting Inspector) लगाया है. आरोप है कि हिंदू खेड़ा इलाके में दबंगों ने मिलकर पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी. दबंगों ने दरोगा को वर्दी उतरवाने व स्थानांतरण कराने की धमकी दी. दरोगा ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को देते हुए एक नामजद व अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. बंथरा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.


दरोगा के अनुसार, मंगलवार को दीपावली पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दरोगा गौरव बाजपेई पुलिसकर्मी दुर्गा प्रसाद के साथ शाम करीब 6:30 बजे हिंदू खेड़ा गांव की तरफ जा रहे थे. इतने में कुछ लोगों की भीड़ गांव में लगी हुई दिखाई दी. आगे बढ़कर देखा तो कुछ लोग आपस में तेज-तेज आवाज में बातें कर रहे थे. जिससे ऐसा लगा कि आपस में कोई वाद-विवाद हो रहा है. इसे देखकर दरोगा गौरव बाजपेई और हमराही सिपाही आगे बढ़े और जानकारी करने का प्रयास किया तो आशीष मौर्य पुत्र राम अवध मौर्य ग्राम सभा हिंदू खेड़ा मजरा पहाड़पुर और नितिन सिंह सहित 6-7 अज्ञात लोग दरोगा के नजदीक आकर गाली गलौज करने लगे. दरोगा गौरव बाजपेई ने बताया कि हमने सभी लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उत्तेजित हो उठे और अपने साथियों के साथ मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जिसकी वजह से मेरे शरीर पर अंदरूनी चोट आई हैं और वर्दी भी फाड़ डाली. इसकी सूचना मैंने दूरभाष के जरिए थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे. दरोगा गौरव बाजपेई द्वारा थाने पर नामित अभियुक्तों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें आशीष मौर्य नितिन सिंह गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया तथा अज्ञात लोगों की तलाश अभी भी जारी है.



थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को दीपावली त्यौहार को लेकर अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी. इसी क्रम में दरोगा गौरव बाजपेई हिंदू खेड़ा की ओर जा रहे थे, जहां पर दरोगा‌ के साथ दबंगई की गई. जिसका मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के मानक नगर में पटाखे से लगी आग, दो गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details