लखनऊ: विधान परिषद सदन में बुधवार को विपक्ष द्वारा बेरोजगारी, नई पेंशन नीति के अंतर्गत पेंशन देने व बिजली विभाग में अनियमितता का मुद्दा उठाया गया. सदन की कार्यवाही सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के सभापतित्व में शुरू हुई. वहीं प्रश्न प्रहर आज भी शांतिपूर्वक चला. शून्य प्रहर में सपा के अहमद हसन, आशुतोष सिन्हा, वासुदेव यादव एवं अन्य सदस्यों ने प्रदेश में बेरोजगारों का उत्पीड़न किये जाने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया.
सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन का मुद्दा उठा
विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्य आशुतोष सिन्हा ने नई पेंशन नीति के अंतर्गत पेंशन का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीमा कंपनियों के द्वारा इंश्योरेंस का पैसा शेयर मार्केट में लगाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों की तरफ से जो पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता है, उससे पेंशन धारकों को फायदा नहीं मिल रहा है. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सेवानिवृत्त कई शिक्षकों को पेंशन न दिए जाने का मुद्दा उठाया और यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने की सदन से मांग की.
चर्चा में रहा बेरोजगारी का मुद्दा
सूचना की ग्राहय्ता पर वासुदेव यादव, राजेश यादव 'राजू' एवं नेता विरोधी दल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में रोजगारों का सृजन नहीं हुआ. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. आन्दोलन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही है. राजेश यादव ने कहा कि जब तक भूखा इंसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा. बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. वहीं नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने लाठीचार्ज होने से इनकार कतरे हुए कहा कि मात्र तीन लोगों को हिरासत लिया गया. हमने 4 लाख 12 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी. श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. उन्होंने आंकड़े सदन में रखे, जिस पर सपा सदस्यों ने फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया.
बसपा ने उठाया पट्टेदारों की जमीम हड़पने का मुद्दा
बसपा के दिनेश चंद्रा, अतर सिंह राव, सुरेश कुमार कश्यप, महमूद अली एवं भीमराव अम्बेडकर ने मैनपुरी के गांव सोनई के अनुसूचित जाति के पट्टेदारों की भूमि को भू-माफियाओं व राजस्व अधिकारियों द्वारा हड़पने का मामला कार्य स्थगन के रूप में उठाया. सूचना की ग्राहय्ता पर भीमराव अम्बेडकर ने बोलते हुए कहा कि मामले की जांच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से करवाई जाए. इस पर मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है. एसीएस रेवेन्यू माॅनीटर कर रही हैं. रिपोर्ट आने पर सदन के पटल पर रखेंगे.