लखनऊ : मध्य विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र नगर नवयुग कन्या महाविद्यालय में फर्स्ट वोटर्स वोट करने पहुंचे. इस बीच ईटीवी भारत ने मतदान केंद्र से वोट देकर लौटे फर्स्ट वोटर्स से खास बातचीत की.
इन वोटरों ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी घनी है. इसमें युवाओं की संख्या भी अधिक है. यहां बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का है. इन्हीं तीनों मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट करने की बात कही.