उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय, नेताओं पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप - बेरोजगारों ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप.

राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय
राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Nov 28, 2021, 8:35 PM IST

लखनऊ : यूपी में टीईटी(TET) का पेपर लीक हुआ, तो विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हो गए. कांग्रेस के नेताओं ने भी सरकार को घेरते हुए जोरदार प्रहार किया. इधर यूपी सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार में पर्चा लीक होने और सालों से नौकरी न मिलने को लेकर तमाम बेरोजगार कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने पहुंच गए.

राजस्थान से आए इन बेरोजगारों का आरोप है कि सरकार बनाने में हमारा पूरा योगदान था. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए प्रियंका गांधी से मिलने के लिए वह यूपी में आए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हो जाती और समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता. तब तक वह कांग्रेस मुख्यालय से नहीं हिलेंगे. बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हैं.

राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय



बता दें कि शनिवार की सुबह राजस्थान से बड़ी संख्या में राजस्थान से आए बेरोजगार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से मिलने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे बेरोजगार कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने बैठ गए. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया और प्रदर्शन करने आए बेरोजगारों को कांग्रेस कार्यालय से इको गार्डन में भेजने पर सहमति ले ली.

राजस्थान के बेरोजगारों ने घेरा यूपी कांग्रेस कार्यालय

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रविवार को बातचीत करने के लिए तैयार कराया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि रविवार को जब 5 सदस्य राजस्थान सरकार से बातचीत करने पहुंचे तो कांग्रेस नेताओं ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद प्रदर्शनकारी रविवार की शाम को इको गार्डन से उठकर फिर से कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने पहुंच गए.

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक हुआ. तमाम परीक्षाओं का आयोजन हुआ, लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला. हम लोगों ने वहां पर कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया. राहुल गांधी से मुलाकात की उनके सामने भी समस्याएं रखीं. वहां पर अनशन किया, मंत्रियों ने अनशन तुड़वाया, लेकिन समस्या हल नहीं हुई.

उपेन यादव ने कहा कि अब हमारी उम्मीद प्रियंका गांधी से ही है इसीलिए हम राजस्थान से चलकर यहां कांग्रेस कार्यालय पर आए हैं. अब चाहे जो भी हो जाए यहां हम बिना प्रियंका गांधी से मिले वापस नहीं जाएंगे. अगर यहां पर हमसे मारपीट की जाती है तो हम मार भी खा लेंगे, भूखे भी रह लेंगे, लेकिन हमें हरहाल में अपनी समस्या का समाधान कराना ही है.

इसे पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, किसकी बात कर रहे हैं, कौन हैं राजा भइया...पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details