उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानभवन से लेकर बापू भवन तक की ये तस्वीरें, बयां कर रही यूपी में विकास के दांवे... - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

लखनऊ नगर निगम ( Lucknow Nagar Nigam ) के महात्मा गांधी वार्ड की जनसंख्या करीब 24 हजार की है. 2017 के चुनाव में 18,572 मतदाता थे. यह मतदाता जिस इलाके में रहते हैं, वहां की तस्वीर बेहद अलग है. प्रदेश में विकास की बातें जरूर हो रही हैं लेकिन, जहां प्रदेश के मुखिया बैठते हैं, वहीं का इलाका विकास से कोसों दूर है.

etv bharat
अमित चौधरी, पार्षद

By

Published : Feb 28, 2022, 9:54 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश का सबसे वीवीआईपी इलाका लखनऊ का महात्मा गांधी वार्ड (Mahatma Gandhi Ward Lucknow) है. विधानसभा जीपीओ से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय भी इसी वार्ड में आता हैं. यहां उत्तर प्रदेश के विकास की चर्चाएं भी होती हैं. प्रदेश के टॉप ब्यूरोक्रेट्स, मंत्री, विधायक, नेता सब यहीं मिलते हैं. इस वीवीआईपी इलाके की यह तस्वीर तो पूरा प्रदेश देख रहा है, लेकिन आज हम आपको इस सिक्के के दूसरे पहलू से रूबरू कराने जा रहे हैं.

लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam ) के महात्मा गांधी वार्ड की जनसंख्या करीब 24 हजार की है. 2017 के चुनाव में 18,572 मतदाता थे. यह मतदाता जिस इलाके में रहते हैं, वहां की तस्वीर बेहद अलग है. प्रदेश में विकास की बातें जरूर हो रही हैं लेकिन, जहां प्रदेश के मुखिया बैठते हैं, वहीं का इलाका विकास से कोसों दूर है.

अमित चौधरी, पार्षद

यहां के लोगों को पीने का साफ पानी, सीवर लाइन जैसे सामान्य सी व्यवस्थाओं से नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय पार्षद अमित कुमार चौधरी का कहना है कि उन्होंने पार्षद बनने के बाद करीब पांच ट्यूबवैल लगवाए लेकिन, यह समस्या का स्थाई हल नहीं है. मेट्रो प्रोजेक्ट आने के बाद वाटर लेवल और भी नीचे चला गया. उन्होंने बताया कि इस इलाके की सीवर लाइन और वाटर लाइन अंग्रेजों के जमाने की है. रोज गंदे पाने की आपूर्ति की शिकायतें आती हैं. उन्होंने बताया कि वह 2017 में इस इलाके के पार्षद चुने गए थे. पार्षद बनने के लिए 700 मीटर से एक किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन डलवाई. उससे पहले नालियों में सीवर बहा करता था.

मुख्यमंत्री तक सी लगाई गुहार, पर नहीं बनी बात

पार्षद ने बताया कि उनकी तरफ से इस वार्ड के विकास को लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई गई. वह शिकायत लेकर मिलने भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने भी इसको संज्ञान में लिया. तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पक्ष भी भेजे, लेकिन अधिकारियों ने बजट न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि इस इलाके का विकास न हो पाने के पीछे सबसे बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही है.

यह भी पढ़ें:अमूल दूध हुआ महंगा, कल से लागू होगी बढ़ी कीमत

यह है महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) वार्ड की तस्वीर

वर्तमान जनसंख्याः करीब 24,000 (अनुमानित)
2017 में कुल मतदाताः 18,572
कुल पड़े मतों की संख्याः 8349
खारिज किए गए मतों दी संख्याः शून्य
विधिमान्य मतों की कुल संख्याः 8349
कुल नोटाः 54
मतदान प्रतिशतः 44.95
(बॉक्स)
2017 में यह रही थी जीत की तस्वीर
विजेताः अमित कुमार चौधरी
पार्टीः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
प्रत्याशी को प्राप्त वैध मतः 2201
प्राप्त मतों का वैध मत के सापेक्ष %: 26.36
प्राप्त मतों का कुल मतदाताओं के सापेक्ष % 11.85

इन सभी की जमानत हुई थी जब्त

2017 के चुनाव में महात्मा गांधी वार्ड से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें, 11 की जमानत जब्त हो गई थी. प्रत्याशियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी के सुनील कुमार, भारतीय जनता पार्टी के राज नारायन, आम आदमी पार्टी के मो० सरफराज, समाजवादी पार्टी के मो. शरीक सलमानी के साथ अरुण शुक्ला उर्फ़ अन्नु, विकास जायसवाल, ब्रिजेंद्र बिष्ट उर्फ़ गोल्डी, मो कासिम इदरीसी, इरफ़ान अहमद, अखिलेश कुमार सिंह और मो. साजिद चुनावी मैदान में रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details