लखनऊ : यूपी डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने कम समय में कई मुकदमों में आरोपितों को सजा दिलाने में सफलता हासिल की है. प्रदेश के पांच मुकदमे ऐसे हैं जिनमें एक माह के भीतर सजा दिलाई गई है. डीजीपी यूपी विजय कुमार का कहना है कि 'ऑपरेशन कन्विक्शन की मदद से अपराध पर लगान लगाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में महिला अपराध को कम करने में कामयाबी मिली है.'
यूपी पुलिस जघन्य अपराधों को करने वाले आरोपियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कनविक्शन चला रही है. इसके तहत हत्या, अपहरण, रेप, धर्म परिवर्तन, गौकशी, लूट जैसे अपराधों के आरोपियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी करके उनको कम से कम दिनों में सजा दिलाने का काम किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के निर्देशानुसार यूपी पुलिस लगातार ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अपराधियों पर नकेल कस रही है और उनको बहुत ही कम समय में सजा दिलाने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कई अभियुक्तों को कम समय में सजा दिलाई है.
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इन्हें दिलाई गई सजा :जनपद गोंडा पुलिस ने प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा 302/393 भदावि के अंर्तगत अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू को आजीवन कारावास 1 लाख 20 हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया गया.
- जनपद औरैया पुलिस ने प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना फमफूद पर पंजीकृत धारा 302 भदावि के अंतर्गत अभियुक्त को आजीवन कारावास वा 25 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.
- जनपद आजमगढ़ पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना देवगांव में पंजीकृत अभियोग धारा 302/34 भदावि के अंर्तगत आरोपित को आजीवन कारावास वा 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.