लखनऊ:राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक - अनियंत्रित ट्रक पलटा
लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ये हदासा राजधानी लखनऊ के कारोरी थाना क्षेत्र में बुधरिया पुल के पास हुआ.
![अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक Uncontrolled truck reflex](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9647385-361-9647385-1606218969610.jpg)
अनियंत्रित ट्रक पलटा
ये हादसा राजधानी के काकोरी थाना अंतर्गत लखनऊ-हरदोई राजमार्ग के बुधरिया पुल के पास हुआ. आपको बता दें कि, बुधरिया पुल काफी सकरा है, जिसके कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. जिसके बाद जाम की समस्या पैदा हो जाती है.
इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, बुधरिया पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसमे बैठे चालक और हेल्पर को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल पर लगे जाम को खुलवाया.