लखनऊ: लखनऊ के ग्रामीण इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही ग्रमीणों ने रोड जाम कर दिया. वहीं, राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.
ताजा मामला लखनऊ के काकोरी के जेहटा गांव का है, जहां आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमे किशोरी मुस्कान की मौत हो गई और रोहन व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर इसे भी पढ़ें - हत्या के मामले में तीन को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
एक की मौत दो घायल
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की टक्कर से किशोरी मुस्कान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. वहीं, ग्रामीणों ने जेहता मार्ग को बंद कर दिया. पुलिस के उच्चधिकारियों मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिजनों को मानने में लगे हुए हैं. जब घटना की जानकारी इंस्पेक्टर काकोरी से ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी वो व्यस्त है और बाद में किसी भी प्रकार की जानकारी देंगे. वहीं, एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी थोड़ी देर में अपडेट दे दिया जाएगा.
ग्रमीणों ने सड़क किया जाम, मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जेहटा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया. जिससे लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम पर शोक व्यक्त किए और ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप