उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर हाईवे पर बाइक सवार पिता-पुत्र को बेकाबू पिकअप ने रौंदा - Father Son Death in Road Accident

सुल्तानपुर हाईवे पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप डाला चालक ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:07 PM IST

लखनऊ : लखनऊ में पत्नी और बेटी को ससुराल में छोड़कर बेटे के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे बाइकसवार को तेज रफ्तार पिकअप डाले ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक समेत चालक थोड़ी दूर तक घिसटता चला गया. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया है. पुलिस डाले के नंबर के आधार पर चालक की तालश कर रही है.

लखनऊ में रक्षाबंधन के पर्व पर एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. पुलिस के मुताबिक बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित पांडेय सराय निवासी विकास रावत (30) मंगलवार को पत्नी रोशनी को ससुराल लेकर गया था. दोपहर करीब एक बजे पत्नी और बेटी को ससुराल में छोड़कर वह बेटे सनी के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था. सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित आशियाना ढाबा के पास गोसाईंगंज की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सनी छिटककर डिवाइडर से जा टकराया. जबकि विकास बाइक समेत पिकअप में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया. हादसे में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया.

प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक गोसाईगंज स्थित गंगागंज बाजार के आशियाना ढाबा के सामने तेज रफ्तार में आ रही पिकअप डाले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पिकअप कब्जे में ले लिया है. साथ ही चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : एक ही फर्म के कई प्रतिष्ठानों पर GST टीम की छापेमारी, अयोध्या और लखनऊ से पहुंचे 28 अफसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details