उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के लालच में चाचा ने युवती को जान से मारने की दी धमकी - चाचा ने दी धमकी

राजधानी लखनऊ में एक युवती ने अपने चाचा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

प्रॉपर्टी के लालच में चाचा ने युवती को जान से मारने की दी धमकी
प्रॉपर्टी के लालच में चाचा ने युवती को जान से मारने की दी धमकी

By

Published : Dec 23, 2020, 12:56 PM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना चौक क्षेत्र में रहने वाली फारिया को उनके चाचा द्वारा संपत्ति के कब्जा को लेकर युवती को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा ने उसके साथ मारपीट की. इसकी शिकायत लेकर वह जब चौक कोतवाली पहुंची तो कोतवाली में मनमाफिक तरीके से खानापूर्ति करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया. युवती ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं चौक कोतवाली के एसएचओ विश्वजीत सिंह के द्वारा मनमाने ढंग से एफआईआर कर पलीता लगाने का काम किया जा रहा है, जिससे युवती पूरी तरह से असंतुष्ट दिखी.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 323 ,504 ,369 मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामलाराजधानी के थाना चौक के रहने वाली फारिया रिजवी पुत्री स्वर्गीय जुल्फिकार हुसैन निवासी बुनियादी बाग के द्वारा बताया गया कि उनके पिता का निधन 28 अक्टूबर को हो गया था. इसके बाद से मेरे चाचा वकार हुसैन मेरे पिता की नख्खास मार्केट स्थित दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी प्रॉपर्टी के कब्जे को लेकर वह आए दिन मुझे मारते पीटते हैं. वही जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.


युवती ने पुलिस पर लगाया आरोप

पीड़ित युवती ने बातचीत में बताया कि उनके पिता के देहांत होने के बाद उनके चाचा वकार हुसैन उनका दुकान और मकान कब्जा करना चाहते हैं, जिसकी वजह से आए दिन उसके साथ मारपीट और मानसिक शोषण के साथ ही जान से मारने की धमकी मुझे मिल रही है.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके चाचा ने और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उससे करीब पन्द्रह हजार रुपये छीन लिए, जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की,जिससे वह संतुष्ट नहीं है.

चौक कोतवाली एसएचओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 323 ,504 ,369 मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई करते हुए जांच करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details