मैनपुरी:जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र में सगे चाचा ने नाबालिग भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. उसे सैफई रेफर किया गया है. चाचा शादी करने के लिए भतीजी पर एक महीने से लगातार दबाव बना रहा था. पुलिस को मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी.
बताया गया कि नाबालिग का पिता ट्रक ड्राइवर है. ट्रक ड्राइवर की पत्नी अपने बच्चों के संग शनिवार शाम को बहन के घर जा रही थी. उसी दौरान गांव के बाहर नाबालिग के चाचा ने रास्ता रोक लिया और शादी का दबाव बनाने लगा. मना करने पर चाचा ने नाबालिग भतीजी को गोली मार दी. नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया.