भागलपुर: जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के विनोबा टोला गांव में चाचा ने अपने भतीजे की अंधविश्वास में गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी चाचा के शादी के दस साल के बाद उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी. जिस कारण गांव के तांत्रिक ने सलाह दी कि किसी अपने की बलि देने से पुत्र की प्राप्ति होगी और उसकी बात मानकर इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी चाचा और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
भागलपुर: संतान प्राप्ति के लोभ में चाचा ने भतीजे की चढ़ा दी बलि - भागलपुर चाचा भतीजा हत्याकांड
तांत्रिक की बातों में आकर रविवार की रात चाचा ने भतीजे की बलि चढ़ा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी चाचा और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे दिया घटना को अंजाम?
जानकारी के मुताबिक शिवा दास गांव के तांत्रिक ने सलाह दी कि दिवाली की रात घर के किसी बच्चे को नरबलि देने से पुत्र की प्राप्ति होगी. इसके बाद तांत्रिक की बातों में आकर रविवार की रात शिवा ने भतीजे को चॉकलेट का लालच देकर बाहर ले गया और बांस बिट्टी में उस मासूम की बलि दे दी.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना का खुलासा सोमवार की सुबह हुआ. घटना की इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी चाचा और तांत्रिक की गिरफ्तारी कर ली गई. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.