लखनऊः मामा ने भांजी को किया किडनैप, फिरौती में मांगे 10 लाख - लखनऊ खबर
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में मामा ने भांजी को किडनैप कर लिया और फिरौती में 10 लाख रुपये मांगे. पुलिस ने मामा को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है.
लखनऊः राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोएब नाम के एक व्यक्ति ने अपनी ही भांजी को किडनैप कर लिया. किडनैप करने के बाद शोएब ने अपने बहनोई को फोन करके कहा कि वह और उसकी भांजी किडनैप हो गए हैं. किडनैपर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है. परिवार को सूचना देने के लिए शोएब ने अपने ही फोन का प्रयोग किया. बच्ची के किडनैप होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने गुडंबा थाने में जानकारी दी. जिसके बाद गुडंबा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शोएब को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को रिकवर कर लिया.
गुडंबा एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे शोएब ने भांजी को किडनैप किया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बच्ची को रिकवर किया गया है. पड़ताल में यह बात सामने निकलकर आई है कि शोएब ने खुद बच्ची को किडनैप किया था और खुद की और अपनी भांजी की किडनैपिंग की कहानी रची थी.