लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित किया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि रविवार को पूरे दिन कोई बाहर नहीं निकलेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को ही जनता कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला है. हजरतगंज क्षेत्र में सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. केवल कुछ लोग ही सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं.
लखनऊ: शनिवार को नजर आया अघोषित जनता कर्फ्यू, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - कोरोनावायरस सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू घोषित किया है. लखनऊ में शनिवार को भी इसका असर देखने को मिला. दरअसल, प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू के माध्यम से लोगों को घर से बाहर ने निकलने की अपील की है.
शनिवार को अघोषित जनता कर्फ्यू जैसा दिखा माहौल
नावेल्टी चौराहे पर भी कोई दिखाई नहीं पड़ रहा है. इस चौराहे पर सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का जमावड़ा रहता था, लेकिन शनिवार को अघोषित जनता कर्फ्यू के चलते कोई नहीं दिखाई पड़ रहा है. कैसरबाग में भी दुकानें बंद कर दी गई हैं. यहां की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा है.