लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड (UP Board) ने साफ कर दिया है कि वर्ष 2021 हाई स्कूल (High school) परीक्षाएं कोरोना संक्रमण की महामहारी को देखते हुए नहीं कराई जाएंगी. वहीं, यूपी बोर्ड के आदेश के बाद शनिवार को अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (Unaided School Association) के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है कि हाई स्कूल में प्रमोट किए जा रहे छात्रों को अंक पत्र देने के बजाय सिर्फ उत्तीर्ण प्रमाणपत्र दिया जाए.
अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र - हाई स्कूल
अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर हाई स्कूल में प्रमोट किए जा रहे छात्रों को अंक पत्र देने के बजाय सिर्फ उत्तीर्ण प्रमाणपत्र दिए जाने की मांग की.
यह भी पढ़ें-आजम खां की हालत नाजुक, कोरोना रिपोर्ट दोबारा आयी पॉजिटिव
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने की मांग
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिससे सभी छात्र स्वयं को दूसरे छात्र के समान समझे .यदि अंक पत्र दिया जाता है तो इससे असामनता का भाव छात्र-छात्राओं में स्थापित होगा. इसके साथ ही एसोसिएशन ने मांग की है कि अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षा सही से संचालित हो सके, इसके लिए भी अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए. इससे पूर्व एसोसिएशन की ओर से सीआईएससीई बोर्ड को पत्र लिखकर हाई स्कूल के अंक पत्र जारी नहीं करने की मांग की है. साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा यदि कराई जाती है तो उससे पूर्व सभी शिक्षक और बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले परीक्षकों को कोविड- वैक्सीन लगाने के इंतजाम किए जाएं.