लखनऊ: केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ ने कोरोना की काट खोज ली है. यहां के वैज्ञानिकों ने 'उमीफेनोविर' दवा के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल सफल होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उमीफेनोविर कोरोना के हल्के और लक्षणरहित रोगियों के इलाज में काफी प्रभावकारी साबित हुई है. वहीं मध्यम श्रेणी और उच्च जोखिम श्रेणी के मरीजों के इलाज में भी मददगार है. यह पांच दिन में वायरल के लोड को पूर्णं रूप से खत्म करने में सक्षम है.
इन संस्थानों में चला ट्रायल
सीडीआरआई के निदेशक प्रो. तपस कुंडू के मुताबिक औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने पिछले वर्ष जून में प्रोजेक्ट की अनुमति दी थी. इसके बाद केजीएमयू, एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती मरीजों पर दवा का ट्रायल किया गया. यह तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण था, इसमें उमीफेनोविर सफल रही.