लखनऊ:देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अदब की सरज़मीं लखनऊ में भी दारुल उलूम फरंगी महल में उलमा ने झंडारोहण कर देशभक्ति के गीत गाए. इस खास मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के साथ कई मौलाना भी मौजूद रहे.
लखनऊ: दारुल उलूम फरंगी महल में उलमा ने फहराया तिरंगा
राजधानी लखनऊ के दारुल उलूम फरंगी महल में उलेमा ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मौजूद रहे. दारुल उलूम फरंगी महल में 15 अगस्त के मौके पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया.
झंडारोहण कार्यक्रम में पहुंचे धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज दारुल उलूम फरंगी महल में 15 अगस्त के मौके पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया. उन्होंने कहा कि इसका बुनियादी मकसद यही है कि हम पूरे मुल्क में यह पैगाम दे सकें कि किस तरह से तमाम धर्मों के लोगों ने मिलकर इस देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराया है.
उन्होंने कहा कि नौजवान नस्ल को यह पैगाम दिया जा सके कि किस तरह से और कितनी कुर्बानियों के बाद यह मुल्क आज़ाद हुआ है. लिहाजा हम सबकी यह जिम्मेदारी है की आपसी एकता और कौमी यकजहती बनाये रखें. मौलाना ने कहा कि मैं इस मुबारक़ मौके पर तमाम देशवासियों को दिल की गहराई से 15 अगस्त की दिली मुबारकबाद पेश करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से यही दुआ करता हूं कि हमारे इस अज़ीम-ओ-शान मुल्क की आज़ादी की हमेशा हिफाज़त की जा सके.