लखनऊ:पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का आगाज चंद ही रोज में होने वाला है. ऐसे में शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए जाए. मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई वारदात न हो. देश में अमन और शांति का माहौल बना रहे.
- मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि मोहर्रम के दौरान बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं, जिसमें हर मजहब और हर तबके के लोग शामिल होते हैं.
- जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर से बेहतर बंदोबस्त करने चाहिए, जिससे किसी प्रकार की कोई वारदात न हो.
- मौलाना सैफ अब्बास ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.