लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज रिंग रोड पर एक अज्ञात वाहन ने टेम्पो में टक्कर मार दी. टेम्पो पलटने से चालक घायल हो गया. चालक को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ठाकुरंगज थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर एक अज्ञात वाहन ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी. इससे टेम्पो पलट गया और चालक प्रभु नाथ तिवारी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को तत्काल उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. वहां चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.