उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सीएम योगी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा.. - सीएम योगी से मिले ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस

शुक्रवार को सीएम आवास पर ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस(Alex Ellis) ने सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के समय यूपी और ब्रिटेन के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा हुई.

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सीएम योगी से की मुलाकात
ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सीएम योगी से की मुलाकात

By

Published : Aug 20, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ :शुक्रवार को सीएम आवास पर ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस(Alex Ellis) ने सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान ब्रिटेन-भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श हुआ. इस अवसर पर खास तौर पर उत्तर प्रदेश के बीच ब्रिटेन के संबंध में चर्चा हुई. मुलाकात के समय सीएम योगी ने कहा, कि भारत और ब्रिटेन के मजबूत संबंध हैं. उत्तर प्रदेश और ब्रिटेन के बीच स्वास्थ्य, रक्षा उत्पादन, शिक्षा, पर्यावरण तथा एमएसएमई(MSME) व विशेष रूप से स्थानीय हस्तशिल्प के क्षेत्रों में यूपी-ब्रिटेन के बीच निवेश और कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है.

वार्ता के दौरान सीएम योगी ने ब्रिटेन के निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित करने की असीम संभावनाएं मौजूद हैं. निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आकर्षक सेक्टोरल नीतियां निर्धारित की गई हैं. प्रदेश में विदेशों से निवेश आकर्षित करने के लिए सकारात्मक माहौल स्थापित किया गया है. ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से मुलाकात के दौरान कोरोना संक्रमण के संंबंध में प्रदेश की तैयारियों के विषय में भी चर्चा की. ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर उठाए गए कदम की सराहना की.

साथ ही ब्रितानी उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने यूपी सरकार एक जनपद, एक उत्पाद योजना(ODOP) व बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा महिलाओं केस्वावलंबन और सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहाना की. ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने लगभग 25 वर्ष पूर्व की अपनी वाराणसी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि इस प्राचीन नगरी में प्रवास उनके लिए उनका एक विशिष्ट अनुभव था.

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने बताया कि वर्तमान में वाराणसी एक आधुनिक और विकसित स्वरूप में उभर रहा है. उच्चायुक्त ने कहा कि ब्रिटेन और उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं. इसके तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों और ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ाया जा सकता है. एक जनपद, एक उत्पाद योजना के तहत डिजाइनिंग, पैकेजिंग और टेक्निकल सपोर्ट के क्षेत्रों में भी युपी और ब्रिटेन काम कर सकते हैं.

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बताया कि प्रदेश के वस्त्र उत्पाद और लेदर प्रोडक्ट्स का ब्रिटेन में बड़ी संख्या में निर्यात किया जाता है. इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मीटिंग में मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना आदि जिससे केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीब व जरूरतमंदो को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है.

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से ब्रिटेन के उच्चायुक्त को अवगत कराया है. इस दौरान सीएम योगी द्वारा भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरों टालरेंस की नीति पर माफिया तंत्र को समाप्त करने के लिए किए गए कार्य व सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के लिए किए गए कार्यों की भी चर्चा हुई.

इसे पढ़ें- जल्द हो सकता है यूपी में मंत्रिपरिषद विस्तार, संजय निषाद को मिल सकती है जगह

Last Updated : Aug 20, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details