लखनऊ: दीपावली का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस त्योहार में लोग खर्च भी काफी करते हैं. साथ ही घर पर ढेर सारे पकवान भी बनते हैं. आमदनी तो उतनी ही रहती है लेकिन, खर्च बढ़ जाते हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को राहत देने की योजना बनाई है. इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि इस दीपावली लोगों को रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
बुलंदशहर में सीएम योगी ने की घोषणाःअब सवाल ये उठता है कि ये सिलेंडर किसको दिया जाएगा और कितने सिलेंडर दिए जाएंगे. सीएम योगी ने बुलंदशहर के एक कार्यक्रम में मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की घोषणा करने साथ इसके बारे में भी बताया है. बुलंदशहर में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में शामिल होकर सीएम योगी ने करीब 224 करोड़ की 104 परियोजना का लोकार्पण और 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
महिला आरक्षण पर भी बोले सीएम योगीःबुलंदशहर की सभा में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 2017 से पहले अराजकता थी, अब दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी का 30 साल पुराना सपना साकार कर दिया है. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में ला दिया है. पिछले साढ़े नौ साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने नए भारत को देखा है. पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में हमने शक्तिशाली और वैभवशाली भारत को देखा है.