उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूजीसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय को ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग सेंटर शुरू करने की अनुमति दी - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने लखनऊ विश्वविद्यालय को ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग सेंटर शुरू करने की अनुमति दे दी है. अब ऑनलाइन मोड में कोर्स शुरू होंगे.

Etv Bharat
यूजीसी ने लखनऊ विश्वविद्यालय को ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग सेंटर शुरू करने की अनुमति दी

By

Published : Apr 12, 2023, 7:17 AM IST

लखनऊः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने लखनऊ विश्वविद्यालय को दूरस्थ और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दे दी है. यूजीसी ने विश्वविद्यालय को अपने यहां पर ऑनलाइन सेंटर लखनऊ विश्वविद्यालय सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन (एलयूकोड) स्थापित करने की अनुमति दी है. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यांकन परिषद की ओर से ए प्लस प्लस ग्रेडिंग बीते साल जुलाई में हासिल हुआ था.

इसके बाद विश्वविद्यालय में दूरस्थ एवं ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के लिए कवायद शुरू की थी. लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा प्रणाली पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नैक ग्रेडिंग के आधार पर यूजीसी से अनुमति मांगी थी. इसे यूजीसी ने मंजूरी प्रदान कर दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसे नैक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस मिलने के बाद अब यूजीसी से दूरस्थ शिक्षा के सेंटर खोलने की भी अनुमति मिल गई है.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय मेधावी ने बताया कि यूजीसी ने दूरस्थ शिक्षा शुरू करने के लिए सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि नैक में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालयों को यूजीसी की ओर से यह सुविधा प्रदान की जाती है. इसी के तहत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन मोड में डिजिटल लर्निंग शुरू करने के लिए आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि पहले चरण में विश्वविद्यालय बीबीए व बीकॉम पाठ्यक्रम को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शुरू करेगा.


कुलसचिव संजय मेधावी ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि विश्वविद्यालय को नैक से ए ग्रेड प्राप्त होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने बेहतर ग्रेड हासिल किया है. ऐसे में उसे डिजिटल लर्निंग के पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद थी.

उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में फिलहाल सिर्फ नियमित पाठ्यक्रम ही पढ़ाए जाते हैं. ऑनलाइन डिस्टेंस प्रणाली के पाठ्यक्रम शुरू होने पर विद्यार्थियों को कम फीस में भी विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. इससे गरीब छात्रों को काफी राहत मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय को भी नियमित कक्षाएं नहीं चलानी होगी और इससे उसका खर्च भी कम होगा.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ से सिंथिया मैकैफ्री ने की मुलाकात, बोलीं- यूपी में काम करने का अनुभव अच्छा रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details