लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यायल (एलयू) स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए कई नई योजनाएं शुरू करने जा रहा है. इसी के चलते लविवि प्रशासन यूजी व पीजी पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स के लिए लेक्चर थिएटर का निर्माण कराने की भी योजना बना रहा है. फिलहाल इसके लिए बजट तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा, जो लगभग 10 से 20 करोड़ के बीच होगा.
एलयू में स्मार्ट क्लासेस के लिए बनेंगे यूजी व पीजी लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स - लखनऊ विवि में लेक्चर थियेटर
यूपी के लखनऊ में एलयू छात्रों की पढ़ाई के लिए कई नई योजनाएं शुरू करने जा रहा है. इसी के चलते लविवि प्रशासन यूजी व पीजी पाठ्यक्रम के स्टूडेंट्स के लिए लेक्चर थिएटर का निर्माण कराने की भी योजना बना रहा है.
इस तरह का होगा लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स
एक साथ कई विषयों की कक्षाएं इस लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स में संचालित हो सकेंगी. हालांकि दो अलग-अलग कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा, जिसमें एक में स्नातक के स्टूडेंट्स की पढ़ाई होगी और दूसरे में परास्नातक स्टूडेंट्स की साथ ही इस लेक्चर कॉम्पलेक्स में एक थिएटर जैसा हॉल होगा, जिसमें स्मार्ट क्लासेस होंगी, जिसमें प्रोजेक्टर व स्मार्ट वाइट बोर्ड आदि लगाएं जाएंगे. इसके अलावा कॉम्पलेक्स में एक कैफेटेरिया व लाइब्रेरी भी होगी.
शासन से मांगे 10 करोड़
दरअसल, शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलयू के स्लेट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की काफी तारीफ की थी. इसी को देखते हुए एलयू ने अपनी एकेडमिक्स में सुधार करने और ऑनलाइन क्लासेस को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्डिंग रूम व अन्य इन्फ्रास्ट्रेक्चर के लिए शासन से 10 करोड़ रुपये की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भी काफी साल पहले 20 करोड़ रुपये एलयू को दिया गया था, जिसको एलयू ने स्पोर्ट्स, लैब रिपेयर, शौचालयों की मरम्मत आदि में लगाया है. हालांकि अब इस 10 करोड़ रुपये मिलने से एलयू अपनी ऑनलाइन क्लासेस को और भी अधिक हाइटेक बना सकेगा.