उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज नगरी को कोरोना नगरी बनाने वालों पर हो कार्रवाई: उदयवीर सिंह - corona outbreak in agra

सपा के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने आगरा में महामारी फैलने के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

उदयवीर सिंह ने की कार्रवाई की मांग.
उदयवीर सिंह ने की कार्रवाई की मांग.

By

Published : Apr 29, 2020, 1:08 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने आगरा को ताज नगरी से कोरोना नगरी में बदलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सरकार को महामारी के रोकथाम में नाकाम बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

सीएम योगी पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर आगरा में कोरोना वायरस फैलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कोरोना वायरस से लड़ने में नाकाम सरकारी मशीनरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, 'कहां है...? कोविड-19 से लड़ने वाली सीएम की टीम इलेवन, जिसने ताज नगरी से कोरोना नगरी बना डाला. क्वारेंटाइन सेंटर में जानवरों की तरह खाना मरीजों को दिया जा रहा है. सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं है और प्राइवेट बंद हैं. ऐसे में महामारी को कैसे रोका जाएगा.'

जानिए क्या लिखा हैपत्र में
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि आगरा देश के ही नहीं बल्कि विश्व के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है. यहां पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 381 और मृतकों की संख्या 10 हो गई है. यह लापरवाही अव्यवस्था और बदनामी के कारण और भी बढ़ सकती है. वहीं अन्य बीमारियों के पीड़ितों पर भी कहर टूटा हुआ है. लोगों को सामान्य इलाज भी नहीं मिल रहा है.

उन्होंने लिखा है कि पीपीई किट अथवा अन्य स्वास्थ्य सेवा उपकरणों के अभाव में स्वास्थ्यकर्मी व अन्य कोरोना फाइटर्स का ही स्वास्थ्य संकट में है. यह लोग कार्य बहिष्कार का प्रयास भी कर चुके हैं. तमाम वीडियो क्वारेंटाइन सेंटरों पर अव्यवस्था और अमानवीयता की कहानी बयान कर रहे हैं. अपने पत्र में उन्होंने कुछ बीमार लोगों के उदाहरण भी दिए हैं, जिनका इलाज ठीक से नहीं हुआ और उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details