उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अमेरिकी युवती से ऊबर बाइक राइडर ने की छेड़छाड़, घंटों बाद दर्ज हुई FIR - विदेशी युवती से ऊबर चालक ने की छेड़छाड़

अदब की सरजमीं लखनऊ उस वक्त शर्मसार हो गई, जब शहर का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज इलाके में ऊबर बाइक राइडर ने एक विदेशी युवती से छेड़खानी कर दी. वहीं जब युवती पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो पुलिस ने भी हीला-हवाली की. फिलहाल मामला गर्माता देख पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ में विदेशी युवती से ऊबर चालक ने की छेड़छाड़.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:04 PM IST

लखनऊ: हजरतगंज में ऊबर बाइक राइडर ने विदेशी युवती से छेड़खानी की. अमेरिका की रहने वाली युवती ने इसका विरोध किया, जिसपर ऊबर बाइक राइडर विजय कुमार ने उससे और बदतमीजी करनी शुरू कर दी. युवती के हजरतगंज थाने में पहुंचने पर पहले तो पुलिस ने हीला हवाली की, लेकिन फिर मामला गर्माता देख केस दर्ज कर लिया.

लखनऊ में विदेशी युवती से ऊबर चालक ने की छेड़छाड़.


अमेरिका की रहने वाली है पीड़िता

  • अमेरिका की मूल निवासी पीड़ित युवती लखनऊ में एक शैक्षणिक संस्थान में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी.
  • वहीं हजरतगंज जैसे वीवीआईपी इलाके में विजय कुमार नामक आरोपी ऊबर बाइक राईडर ने युवती के साथ अश्लील हरकत की.
  • इस पर युवती ने विरोध जताते हुए हजरतगंज थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही.
  • पुलिस ने पहले तो ढीला रवैया अपनाते हुए युवती को काफी देर टरकाया. फिर मामला मीडिया में आने के बाद करीब छह घण्टे बाद हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
  • मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 342/354/354क/ 354ख/509 में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details