लखनऊः इटौंजा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक सुबह दौड़ लगा रहे थे. बताया जा रहा है दोनों युवक सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने युवकों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि करीमनगर के जंगल में गोकशी के बाद कार से मांस ले जाया जा रहा था.
कार ने दो युवकों को रौंदा सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
इटौंजा थाना क्षेत्र के बाजपुर गंगौरा गांव के रहने वाले आशीष यादव और रामप्रवेश सुबह दौड़ लगा रहे थे. बताया जा रहा है दोनों युवक सेना में भर्ती की तैयारी के लिए रोजाना सुबह दौड़ लगाते हैं. शनिवार की सुबह भी रोजाना की तरह करीमनगर चौराहे पर दोनों युवक दौड़ रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी.
कार से की गोकशी की आशंका
हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस कार ने दोनों युवक को टक्कर मारी, उसमें मांस भरा था. जिसके चलते कार चालक तेज रफ्तार में वाहन को चला रहा था.
परिजनों ने किया हंगामा
इटौंजा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में युवकों की मौत की खबर मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि करीमनगर के जंगल में पुलिस की मिलीभगत से गोकशी की जाती है. दुर्घटना करने वाली कार में मांस भरा था. शिकायत पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी ग्रामीण ह्यदेश कुमार से महिंगवां के चौकी इंचार्ज को हटाने और गोकशी में संलिप्त कार चालक के खिलाफ सख्त कारवाई कराने को कहा.
पीड़ित परिवार का आर्थिक सहायता
बीकेटी नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू दुर्घटना की सूचना मिलने पर गांव बाजपुर गंगौरा पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की अपने तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया.
अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज
इटौंजा थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत के मामले में मृतक आशीष के पिता विजय बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.