लखनऊ: राजधानी में सड़क दुर्घटना के केस हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को थाना मड़ियाव से चंद कदमों की दूरी पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक मलिहाबाद में रामनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत - लखनऊ सड़क हादसा
राजधानी लखनऊ में शनिवार को मड़ियाव थाना क्षेत्र अन्तर्गत डंपर ने एक बाइक में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई.
सड़क हादसा
पुलिस प्रशासन यह दावा कर रही है कि शहर के हर एक चौराहे पर हमारे पुलिसकर्मी मौजूद हैं. जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को पूरे राजधानी में लॉकडाउन लगा रखा है. उसके बावजूद यहां डंपर सड़कों पर कैसे फर्राटे भरते हुए चल रहा था, कहीं न कहीं इसमें भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है.