लखनऊ:राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र दो युवकों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, 8 युवक गोमती नदी में नहाने आए थे. इस दौरान दो युवक नदी डूब गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव को नदी से निकाला. दोनों युवकों के शवों को निकालने के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम को 12 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद दोनों युवकों का शव नदी से बाहर निकाला जा सका.
लखनऊ: गोमती नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत - two youth drowning in gomati river
राजधानी लखनऊ में गोमती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किया.
नदी में डूबकर दो युवकों की मौत
घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में घैला पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि, ब्राइट मारुति शोरूम में काम करने वाले 8 युवक शाम को काम खत्म करने गोमती नदी के किनारे पार्टी करने गए थे. जहां सभी युवक नदी में नहाने लगे. जिसमें से दो युवक नदी में डूब गए.
मृतकों में एक युवक का नाम विजय यादव और दूसरे का नाम अरुण सिंह है. 25 वर्षीय विजय यादव कंधे का पुरवा सेक्टर 3 विकास नगर लखनऊ का निवासी है. जबकि, 24 वर्षीय अरुण सिंह पश्चिम गांव मड़ियांव लखनऊ का रहने वाला है. बीती शाम करीब 6:00 बजे रात नहाते समय डूबने से हुई मौत हो गई. ठाकुरगंज पुलिस ने गोताखोरों के मदद से करीब 12 घंटे बाद दोनों के शव को बरामद कर लिया है. शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ठाकुरगंज पुलिस दोनों युवकों के साथियों से पूछताछ कर रही है.