फंदे से लटकता मिला दो युवकों का शव - लखनऊ में खुदकुशी का मामला
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ:राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को दो युवकों ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस मौत के कारणों की जानकारी करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानें पूरा मामला
पहली घटना कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र की है, जबकि दूसरी घटना जानकीपुरम थाना क्षेत्र की है. कृष्णानगर निवासी युवक ने अपने घर में लगे पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. 25 वर्षीय माइकल कनौजिया पुत्र स्वर्गीय गणेश कनौजिया को गुरुवार फांसी के फंदे पर लटकता देख मृतक के घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में युवक के परिजन उसे फंदे से उतारकर उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
साड़ी के फंदे से झूलता मिला शव
मृतक के बड़े भाई दीपक ने बताया कि माइकल और छोटा भाई दीपेश और शिवकुमारी एक साथ रहते हैं. मां कपड़े प्रेस करने का काम करती है और वह वॉल पुट्टी का काम करता था. छोटा भाई दीपेश धुलाई का काम करता है. मृतक माइकल नशे का आदी था. रोज नशे की हालत में घर आता था और दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर सो जाता था. रोज की तरह गुरुवार को भी माइकल नशे की हालत में घर आया था, जिसके बाद पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से झूलता हुआ मिला.
दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी
वहीं दूसरी ओर पूजा त्रिवेदी 3/1389 सेक्टर 3 जानकीपुरम निवासी ने बताया कि उनका छोटा भाई राहुल तिवारी 25 वर्ष ने घर के अंदर ही कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. मृतक निजी वाहन चलाता था और अविवाहित था. यहां भी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. मौत के कारणों की जानकारी पुलिस करने में जुटी हुई है.