उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूचना विभाग में प्रचार प्रसार में लगी एलईडी वैन में जालसाजी, दो अभियुक्त गिरफ्तार - लखनऊ सूचना विभाग प्रचार प्रसार की एलई़डी वैन में हुई जालसाजी

राजधानी में सूचना विभाग में लगी एलईडी वैन में जालसाजी का मामला सामने आया है. हजरतगंज थाना पुलिस ने मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2019, 7:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी में सूचना विभाग में लगी प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी वैन में जालसाजी का मामला सामने आया है. मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में जालसाजी कर ठेका हासिल करने वालीर 6 फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जालसाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जालसाजी के मास्टरमाइंड शुक्ला बंधु अमित और अतुल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगी एलईडी वेन को अपना बताकर शुक्ला बन्धु ने करोड़ों का ठेका हासिल कर लिया था और सरकार के ही प्रचार प्रसार विभाग को जालसाजों ने चूना लगा दिया था.

दर्ज कराई गई एफआईआर
वहीं जिन फर्मों के पास अपनी एलईडी लगी गाड़ियां नहीं थीं उनको ठेका दिलाया गया था. बताते चलें कि परिवहन विभाग के दस्तावेजों से गाड़ियों की जालसाजी का खुलासा हुआ है, जिसमें हजरतगंज में फिस्कॉन मीडिया, खेन्सा एडवरटाइजिंग, एडमायर पब्लीसिटी, मीडिया लॉजिक्स, मातेश्वरी इंटरप्राइजेज और काक्सा पब्लिसिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर करवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें:- UPPCL EPF घोटाला: पूर्व MD एपी मिश्रा के आवास से जप्त किए गए मुख्य दस्तावेज

:

ABOUT THE AUTHOR

...view details