लखनऊ: राजधानी में सूचना विभाग में लगी प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी वैन में जालसाजी का मामला सामने आया है. मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में जालसाजी कर ठेका हासिल करने वालीर 6 फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
जालसाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जालसाजी के मास्टरमाइंड शुक्ला बंधु अमित और अतुल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगी एलईडी वेन को अपना बताकर शुक्ला बन्धु ने करोड़ों का ठेका हासिल कर लिया था और सरकार के ही प्रचार प्रसार विभाग को जालसाजों ने चूना लगा दिया था.