उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल हुए दो युवकों की मौत - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित रहमत नगर गांव के पास मंगलवार को एक युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के मेदांता अस्पताल में दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Dec 15, 2020, 10:37 PM IST

लखनऊ: गोसाईंगंज के रहमत नगर गांव के पास मंगलवार को एक युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के मेदांता अस्पताल में दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र कुशवाहा के अनुसार, फौजी कॉलोनी आलमबाग निवासी विशाल त्रिपाठी (20) सोमवार की शाम गंगागंज अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था. मंगलवार की सुबह तड़के बाइक से घर वापसी के दौरान रहमत नगर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन से पिता मनोज कुमार त्रिपाठी को बुलाकर शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया.

इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत
वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मलिहामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी निवासी सुभाष चंद्र रावत (42) सोमवार की सुबह लखनऊ आ रहे थे. तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए. परिजनों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई पंकज की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details