लखनऊ: राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि एक अन्य घटना में विवाहिता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर मौत को गले लगा लिया. हालांकि मृतकों के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं होने से मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस जांच-पड़ताल करने में लगी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हसनगंज व पारा में दो युवकों ने किया सुसाइड
पहली घटना पारा की तो दूसरी हसनगंज कोतवाली की है. अन्य घटना बाजारखाला कोतवाली क्षेत्र की है. डूडा कॉलोनी के मकान नम्बर-316 में रहने वाले सनी कुमार मौर्य (34) निजी कार्य करता था. बताया गया कि पत्नी से विवाद के बाद कमरे में लगे पंखे में गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. वहीं दूसरी ओर हसनगंज बड़ी पकड़िया अवध वाटिका गेस्ट हाउस में खदरा निवासी धनश्याम जायसवाल (30) पेन्टिंग का काम करता था. इनके बड़े भाई मुरारा जायसवाल ने बताया कि धनश्याम शराब पीने का आदि था. बीते दिन भी नशे की हालत में आया और घर के लोगों को डांटकर भगा दिया. इसके बाद उसने कमरा बंदकर छत वाले पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस इस बावत जांच-पड़ताल करने में लगी है.