लखनऊ: 80 फीट ऊंचाई से गिरे दो मजदूर, हालत गंभीर - जिओ मोबाइल टावर
निर्माणाधीन मोबाइल टावर पर काम कर रहे दो मजदूर 80 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरे. दरअसल दोनों टावर में रस्सी बांधकर काम कर रहे थे. अचानक रस्सी टूट गई और दोनों नीचे आ गिरे. गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
80 फीट ऊंचाई से गिरे दो मजदूर, हालत गंभीर
लखनऊ: निगोहा थाना क्षेत्र में कांटा करौंदी गांव में जिओ कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा था. निर्माणाधीन मोबाइल टावर में रस्सी बांध कर दो मजदूर काम कर रहे थे. अचानक रस्सी टूट जाने के कारण मजदूर नीचे गिर गए.
- टावर की ऊंचाई करीब 80 फीट बताई जा रही है.
- ग्रामीणों ने दोनों ही मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
- दोनों घायल मजदूर सफदरगंज बाराबंकी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.