लखनऊ:लोगों को घर बनाने का झांसा देकर मोटी रकम जुटाने वाले मास्टर माइंड शाइन सिटी (Shine City) के निदेशक राशिद और आसिफ के खिलाफ दो महिलाओं ने मुकदमा दर्ज कराया है. गाजीपुर और बाराबंकी की रहने वाली दो महिलाओं ने शाइन सिटी (Shine City) के निदेशक राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
गाजीपुर निवासी मंजू पांडेय ने बताया कि साल 2013 में उन्हें शाइन सिटी कंपनी के बारे में पता चला था. इसके बाद वह लखनऊ आईं और कंपनी के दफ्तर में राशिद और आसिफ से मुलाकात की. उन्होंने बीकेटी में प्लाट देने की बात कही थी. साथ ही किश्तों में भुगतान करने का एक विकल्प भी दिया था. मंजू ने 10 लाख रुपये लगाए थे. इसी बीच उन्हें कंपनी की तरफ से पीआईपी (प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट प्लान) स्कीम भी बताई गई, जिसमें निवेश किए गए रुपयों पर कम समय में प्रतिमाह मुनाफा दिया जाना था. कम वक्त में रुपया कमाने के लिए मंजू ने पति से सलाह लेने के बाद 20 लाख रुपये और लगाए. इसके बाद न तो मंजू को प्लाट दिया गया और न ही इस स्कीम में मुनाफा मिला.