उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाइन सिटी के मालिकों पर 2 महिलाओं ने दर्ज कराया मुकदमा, प्लाट के नाम पर की थी धोखाधड़ी

लोगों को घर बनाने का सपना दिखाकर लूटने वाले शाइन सिटी रियल स्टेट कंपनी के मालिक राशिद नसीम और आसिफ नसीम के खिलाफ दो महिलाओं ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मास्टर माइंड राशिद नसीम की आर्थिक अपराधों की फेहरिस्त बहुत लंबी चौड़ी है. राशिद ने नई-नई स्कीम लॉच कर अरबों रुपये डकारे हैं.

शाइन सिटी के मालिकों पर दो महिलाओं ने दर्ज कराया मुकदमा
शाइन सिटी के मालिकों पर दो महिलाओं ने दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Aug 25, 2021, 10:24 AM IST

लखनऊ:लोगों को घर बनाने का झांसा देकर मोटी रकम जुटाने वाले मास्टर माइंड शाइन सिटी (Shine City) के निदेशक राशिद और आसिफ के खिलाफ दो महिलाओं ने मुकदमा दर्ज कराया है. गाजीपुर और बाराबंकी की रहने वाली दो महिलाओं ने शाइन सिटी (Shine City) के निदेशक राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

गाजीपुर निवासी मंजू पांडेय ने बताया कि साल 2013 में उन्हें शाइन सिटी कंपनी के बारे में पता चला था. इसके बाद वह लखनऊ आईं और कंपनी के दफ्तर में राशिद और आसिफ से मुलाकात की. उन्होंने बीकेटी में प्लाट देने की बात कही थी. साथ ही किश्तों में भुगतान करने का एक विकल्प भी दिया था. मंजू ने 10 लाख रुपये लगाए थे. इसी बीच उन्हें कंपनी की तरफ से पीआईपी (प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट प्लान) स्कीम भी बताई गई, जिसमें निवेश किए गए रुपयों पर कम समय में प्रतिमाह मुनाफा दिया जाना था. कम वक्त में रुपया कमाने के लिए मंजू ने पति से सलाह लेने के बाद 20 लाख रुपये और लगाए. इसके बाद न तो मंजू को प्लाट दिया गया और न ही इस स्कीम में मुनाफा मिला.

वहीं बाराबंकी निवासी रजनी सिंह ने भी शाइन सिटी में 1250 वर्ग फीट का प्लाट बुक कराया था. इसके लिए साढ़े 5 लाख दिए थे, लेकिन उन्हें अभी तक न तो प्लाट मिला और न ही पैसा. इसी बीच उन्हें कंपनी के निदेशकों के फरार होने का पता चला. रजनी काफी दिनों से मुकदमा लिखाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने डीसीपी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद गोमती नगर थाने में शाइन सिटी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:-'सैयां मिलें लरकइया' व अन्य लोकगीतों पर थिरकीं महिलाएं, यूं मनाया गया कजरी तीज उत्सव

दरअसल, शाइन सिटी के निदेशक काफी समय से फरार चल रहे हैं. इन पर सालों से जालसाजी और फ्रॉड के मामले चल रहे हैं. दिन-ब-दिन इनके ऊपर मुकदमों की संख्या बढ़ती जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details