उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-बलिया हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, कई घायल - लखनऊ की खबर

लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और विक्रम की भीषण टक्कर होने से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की हालत नाजुक होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया गया.

लखनऊ बलिया राजमार्ग पर दो वाहनों की भिड़ंत

By

Published : Jun 23, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 8:37 AM IST

सुलतानपुर:लखनऊ- बलिया हाईवे परविपरीत दिशा से आ रही इंडिगो कार और विक्रम वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका होने से आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े. वहीं दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. एक चालक की हालत बेहद नाजुक है. जिसके कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. तीन अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के आंगनकोल गांव के निकट की है.

लखनऊ बलिया राजमार्ग पर दो वाहनों की भिड़ंत

दो वाहनों के टक्कर में पांच घायल

  • यह हादसा सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल गांव के निकट हुआ.
  • हादसा होने के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल की तरह दौड़ पड़े और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.
  • गोसाईगंज थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.
  • इस दौरान घायलों के गांव में मातम का माहौल रहा
  • कोहराम सुनने के बाद ग्रामीण भी जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए. घायलों में एक अज्ञात की उम्र 40 वर्ष है जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
  • घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. पुलिस को जाम खुलवाने में नाको चने चबाने पड़े. घटना के बाद दोनों वाहनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. जांच पड़ताल की जा रही है. वाहन कहां के हैं इसका पता लगाया जा रहा है. अज्ञात वाहन चालक की शिनाख्त की पहचान कराई जा रही है. जिससे कि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके.

Last Updated : Jun 24, 2019, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details