श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब लाने गए दो कश्मीरी ट्रक चालकों की आतंकवादियों ने गुरुवार को हत्या कर दी. दक्षिण कश्मीर में गत 10 दिनों में ट्रक चालकों को निशाना बनाए जाने की यह तीसरी घटना है.
अधिकारियों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
घटना के संबंध में एकवरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ट्रक चालक बिना सुरक्षा बलों को जानकारी दिए हुए अंदरुनी हिस्सों में गए थे. उन्होंने बताया कि दो ट्रक चालकों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक घायल ट्रक चालक को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को शोपियां के चित्रगाम में आतंकवादियों ने ट्रकों पर गोलीबारी की, जिसमें तीन चालक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पंजीकृत ट्रकों को रोका और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इससे बचने के लिए ट्रक चालकों ने भागने की नाकाम कोशिश की. दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने दो ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया.