लखनऊ:परिवहन विभाग के दो अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिर गई. परिवहन विभाग के वाराणसी क्षेत्र में तैनात डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लक्ष्मीकांत मिश्रा को बुधवार देर शाम प्रमुख सचिव आर के सिंह ने सस्पेंड कर दिया. मंगलवार को विभाग की तरफ से अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई की नोटिस दी गई थी. डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पर लापरवाही का आरोप लगा है. बताया गया कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंकन ड्राइविंग की चेकिंग के लिए इंटरसेप्टर वाहन दिए गए हैं लेकिन इनका इस्तेमाल करने में लापरवाही बरती गई. लिहाजा, कोई काम हुआ ही नहीं. वहीं, चेकिंग के आंकड़े कुछ महीनों में शून्य हैं.
परिवहन विभाग के दो अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज
परिवहन विभाग के वाराणसी क्षेत्र में तैनात डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लक्ष्मीकांत मिश्रा को बुधवार देर शाम प्रमुख सचिव आर के सिंह ने सस्पेंड कर दिया. वहीं, मिर्जापुर में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रविकांत शुक्ला को भी शासन की तरफ से निलंबित कर दिया गया है.
परिवहन विभाग.
मिर्जापुर के एआरटीओ सस्पेंड
मिर्जापुर में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रविकांत शुक्ला को भी शासन की तरफ से निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि ऑनलाइन कामों में पेंडेंसी काफी ज्यादा है और उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा, इससे लापरवाही उजागर हो रही है. शासन ने यही वजह मानते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर परिवहन विभाग मुख्यालय से अटैच कर दिया.