उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसंतकुंज योजना में 121 भूखण्डों के लिए 2191 लोगों ने कराया पंजीकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंतकुंज योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. प्राधिकरण द्वारा इस योजना के 121 भूखंडों (72 वर्गमीटर से लेकर 300 वर्गमीटर तक) की बिक्री के लिए 10 नवंबर से 15 दिसम्बर तक पंजीकरण खोला गया था.

बसंतकुंज योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह
बसंतकुंज योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

By

Published : Dec 21, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण (lucknow development authority) की बसंतकुज योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. इसमें इच्छुक खरीदारों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना था. जिसमें 121 भूखण्डों के लिए 2191 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जो कि उपलब्ध सम्पत्ति की संख्या से 2,070 अधिक है.

प्राधिकरण के प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 300 वर्गमीटर के 7 भूखण्डों के लिए 60, 200 वर्गमीटर के 27 भूखण्डों के लिए 492, 112.5 वर्गमीटर के 74 भूखण्डों के लिए 1444, 162 वर्गमीटर के 5 भूखण्डों के लिए 78 और 72 वर्गमीटर के 8 भूखण्डों के लिए 117 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया है. इसके तहत लोगों द्वारा 57,27,03,264 रुपये प्राधिकरण कोष में पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें- संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रही हैं प्रियंका, छत्तीसगढ़ के ट्रेनरों से भी करेंगी मुलाकात

गौरतलब है कि लंबे समय बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भूखंडों की स्कीम लॉन्च की थी. इसका इतना अच्छा रिस्पांस मिला है कि आने वाले समय में प्राधिकरण मोहन रोड आवासीय योजना लॉन्च करेगा. जो कि आगरा एक्सप्रेसवे और आउटर रिंग रोड से जुड़ी होगी. इस योजना में करीब 50,000 आवास बनाने की तैयारी लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा है. निजी कंपनी ओमेक्स को इसका काम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details